Headlines

सभी को सुविधानुसार कहीं भी मकान बनाने की अनुमति दी जाये भवन और कालोनी बनाने की अनुमति के नियमों को अब समाप्त करना बेहतर शहरों के मास्टर प्लान भी निरस्त किये जायें अजयसिंह का शिवराजसिंह पर करारा तंजसभी को सुविधानुसार कहीं भी मकान बनाने की अनुमति दी जाये भवन और कालोनी बनाने की अनुमति के नियमों को अब समाप्त करना बेहतर शहरों के मास्टर प्लान भी निरस्त किये जायें अजयसिंह का शिवराजसिंह पर करारा तंज

सभी को सुविधानुसार कहीं भी मकान बनाने की अनुमति दी जाये
भवन और कालोनी बनाने की अनुमति के नियमों को अब समाप्त करना बेहतर
शहरों के मास्टर प्लान भी निरस्त किये जायें
अजयसिंह का शिवराजसिंह पर करारा तंज

26 मई, 2023

सीधी मध्य प्रदेश पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज करते हुए कहा है कि प्रदेश में नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम और मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम में कालोनी और भवन निर्माण की अनुमति दिए जाने के नियमों को विलोपित कर दिया जाना चाहिए| अवैध कालोनियों को वैध करने की आपकी घोषणा के बाद अब समय आ गया है कि कालोनी बनाने, भूमि का आवासीय या व्यावसायिक उपयोग करने वाले नियमों को अब समाप्त कर देना चाहिए| उन्होंने मांग की है कि सभी जन साधारण को उनकी सुविधानुसार कहीं भी मकान बनाने अनुमति दी जाए|
अजयसिंह ने कहा कि आपने अपने भाषण में प्रदेश की सभी अवैध कालोनियों और मकानों को नियमित करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अवैध कुछ भी नहीं होना चाहिए, “अवैध” शब्द ही गलत है| ऐसा कहते हुए आपने सभी अवैध कालोनियों और मकानों को नियमित करने की घोषणा की है, वह स्वागत योग्य है|
अजयसिंह ने कहा कि शहर के विकास के लिए नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के अंतर्गत मास्टर प्लान बनाया जाता है| दुर्भाग्य से 2005 के बाद से भोपाल के लिए तैयार मास्टर प्लान के आज तक नहीं आया है| मास्टर प्लान में यह निर्धारित किया जाता है कि किस भूमि का क्या उपयोग किया जाना है| किन्तु आपके द्वारा विगत 24 मई को अवैध कालोनी को नियमित करने की घोषणा के बाद अब मास्टर प्लान का कोई औचित्य नहीं रह गया है| जब आपके इस तरह के विचार हैं कि कोई भी कोई व्यक्ति कहीं भी निर्माण कर सकता है, तो ऐसी स्थिति में उचित होगा कि तैयार मास्टर प्लान ही निरस्त कर दिया जाए और सभी निवासियों को अपनी सुविधानुसार निर्माण करने की अनुमति दी जाए|

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *