Headlines

प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा 4 की मौत 4 गंभीर

भीषण सड़क हादसा कैमोर मुंडा पहाड़ से यात्रियों भरी ब्लोरो गिरी गहरी खाई में चार की मौत चार कर रहे जिंदगी मौत से संघर्ष ।

रिपोर्ट:कुबेर तोमर

द चाणक्य टाइम्स सीधी। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमोर मुंडा पहाड़ से यात्रियों से भरी बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर घाट से गहरी खाई में गिरी जिस कारण से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, चार कर रहे हैं जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।

बताया जाता है की घटना रात्रि 1:00 बजे की है सभी यात्री मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बताए जा रहे हैं।
सभी श्रद्धालु सिंगरौली जिले से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे जहां रात्रि 1:00 बजे कैमूर घाट में अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन खाई में गिर गई जिस कारण से पूरा हादसा हुआ है।
बोलेरो वाहन में चालक सहित कुल 8 लोग सवार थे ।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस ने मृतकों को सिहावल मर्चुरी भिजवा दिया है
वहीं घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए वही कयाश यह भी लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या ओर भी बढ़ सकती है ?
बोलेरो में सवार श्रद्धालु नीरज कुमार वैश्य पिता मोहन प्रसाद वैश्य 23 जयंत, रमाकांत साहू 26, संदीप उर्फ सोनू साहू पिता प्रहलाद साहू 25, कृष्णा वैश्य पिता श्यामबिहारी वैश्य 26 जयंत, प्रमोद यादव, प्रदीप साहू पिता रामप्रताप साहू, सुजीत यादव पिता केशचंद यादव तियरा, कृष्णा साहू पिता छद्धारीलाल साहू।
चालक– प्रदीप साहू
मृतक- संदीप उर्फ सोनू साहू
प्रमोद यादव
रमाकांत साहू
सुजीत यादव।

इनका कहना

उक्त सड़क हादसे को लेकर सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ का है जहां सिंगरौली जिले से श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे जहां मुंडा पहाड़ में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिस कारण से चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई चार लोग घायल है जिन्हें त्वरित उपचार के लिए अमिलिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से डॉक्टरो ने स्थिति गंभीर को दृष्टिगत रखते हुए देश प्रदेश के बड़े हॉस्पिटलों के लिए रेफर कर दिया है वहीं मृतकों का शव परीक्षण के उपरांत उनके गृह ग्राम भी भेजवाया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *