8 वर्षीय बालक नहर में बहा, 9 घंटे बाद भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चुरहट: बम्हनी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम देवछा में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 8 वर्षीय बालक नहर में बह गया। घटना के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई, और परिजन बच्चे की तलाश में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के दो बच्चे बेर के पेड़ के पास गए थे। इस दौरान एक बालक शौच के लिए नहर किनारे पहुंचा, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। दूसरा बच्चा यह देख घबरा गया और तुरंत घर की ओर दौड़कर परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बालक नहर की तेज धारा में बह चुका था।
पुलिस और प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
परिजनों द्वारा काफी देर तक तलाश करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो बम्हनी पुलिस चौकी को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी विकास सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की।
घटना शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए प्रशासन ने नहर का पानी बंद कर दिया है और जलस्तर कम करने के लिए पानी को दूसरी दिशा में डायवर्ट किया जा रहा है। ताकि खोज में आसानी हो।
एनडीआरएफ की टीम जुटी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं
बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम को भी बुलाया गया है। वे लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण भी प्रशासन के साथ मिलकर तलाश में मदद कर रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक 9 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन और बचाव दल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
आसपास के क्षेत्र में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस नहर में हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।