Headlines

नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैठक संपन्न 08 मार्च 2025 को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैठक संपन्न 08 मार्च 2025 को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

खबरों के लिए बने रहे द-चाणक्य टाइम्स पर
कुबेर तोमर

सीधी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष श्री प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के क्रम में वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 08 मार्च 2025 को किया जाएगा। यह लोक अदालत जिला न्यायालय सीधी, सिविल न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में संपन्न होगी।

लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 25 फरवरी 2025 को ए.डी.आर. सेंटर भवन मीटिंग हॉल में विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री यतीन्द्र कुमार गुरू की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं समस्त बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई।

प्रकरणों के निपटारे पर जोर

बैठक में श्री यतीन्द्र कुमार गुरू ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों को निर्देशित किया कि लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित किया जाए, जिनमें पक्षकारों के मध्य सहमति बन सकती है। साथ ही, अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि न्यायालय में लंबित आपराधिक, सिविल एवं बीमा कंपनी से जुड़े मामलों को भी लोक अदालत में प्रस्तुत करने के लिए चिन्हित किया जाए।

द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिवक्तागण को निर्देशित किया कि यदि आवश्यक हो तो आवेदक अधिवक्ताओं और पक्षकारों के साथ चर्चा कर समाधान निकालें।

विशेषज्ञों की उपस्थिति

बैठक में जिले के वरिष्ठ न्यायाधीश, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से –

श्री बृजेन्द्र सिंह (अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ)

श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव (प्रथम जिला न्यायाधीश)

श्री गौतम कुमार गुजरे (चतुर्थ जिला न्यायाधीश)

सुश्री उर्मिला यादव (प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, सीधी)

श्री सिद्धार्थ शुक्ला (जिला विधिक सहायता अधिकारी)

श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा (चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल)

श्री विद्याकांत मिश्र (सचिव, जिला अधिवक्ता संघ)

श्री सूर्यकांत पाण्डेय, श्री सतीश शुक्ला, श्री उत्तम सिंह चौहान, श्रीमती सुजाता मिश्रा, श्री परमसुख शुक्ला

पैनल अधिवक्तागण – श्री संतोष कुमार द्विवेदी, श्री कृष्ण शरण शुक्ला, श्री नीरज मिश्रा, श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा, श्री सतीश कुमार उर्मलिया आदि।

आगे की प्रक्रिया

आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में चिन्हित प्रकरणों पर चर्चा होगी एवं आपसी सहमति से अधिक से अधिक मामलों के निपटारे का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक का उद्देश्य तेजी से न्याय दिलाना और लंबित मामलों को कम करना है।

(सीधी से कुबेर तोमर )

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *