ग्राम पंचायत में बन रहे पीएम आवास में जमकर भ्रष्टाचार हितग्राही को नहीं मिल पाती आवास की राशि?
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भी जमकर लगा रहे पलीता विवाहित औरतों का हो रहा विवाह।
सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र जनपद मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत नदहा के ग्राम सोनबरसा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं मामले की शिकायत लेकर युवक पहुंचा जिला कलेक्ट्रेट कलेक्टर को दिया ज्ञापन मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में ऐसी औरतों का विवाह कराया जा रहा है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जिनका विवाह विगत दिनों हो चुका है और पुन: विवाह करा कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सरपंच सचिव सहित अन्य अधिकारी छान रहे हैं मलाई।
भ्रष्टाचार की मलाई छान रहे सरपंच सचिव अब इतने अबोध हो गए हैं यही पता नहीं है कि यह योजना किनके लिए है।
मध्यप्रदेश शासन की मंशा इस योजना को लेकर यह है कि समाज में शोषित पीड़ित वंचित पिछड़े बेसहारा लोग जिनके लड़की और लड़के की शादी पैसे के बगैर पड़ी रहती है और बेचारे बदहाली की मार झेलते रहते हैं ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री की यह योजना चली है
लेकिन ग्राम पंचायत में बैठे भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव प्रशासन के खजाने को दीमक की तरह चूस रहे हैं
फिलहाल मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उक्त योजना का लाभ लेने वाले युवक को एवं युवती को नोटिस दे दी गई है।
भ्रष्टाचार का आलम यहीं नहीं थमता ग्राम पंचायत में पीएम आवास की अगर बात करें तो पीएम आवास लोगों को दे दिया जाता है लेकिन उनके खाते में राशि तक नहीं दी जाती ग्राम पंचायत में कई ऐसे पीएम आवास करना पड़े हैं जो कि गरीबों के पास छत डलाने के पैसा नहीं रहता और सरपंच सचिव राशि डकार जाते हैं फिर कहां से लोगों का आशियाना बन पाए यह आरोप शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर लगाया है।