Headlines

रास्ते में वाहन रोक लूट करने वाले आरोपियों को जामोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*रास्ते में वाहन रोक लूट करने वाले आरोपियों को जामोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

सीधी।पुलिस अधीक्षक सीधी रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) नारायण कुमरे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जामोड़ी उनि शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में वाहन रोककर लूट करने वाले आरोपियों को जामोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*मामला विवरण* दिनांक 06/05/23 को फरियादी रघु यादव पिता राममिलन यादव उम्र 20 वर्ष निवासी खिरखोरी थाना जमोड़ी जिला सीधी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई की मै प्रज्ञा बैट्री कम्पनी सीधी मे ड्रायवरी का काम करता हू । दिनांक 06-05-23 को पीकप वाहन से बैट्री लेकर रीवा गया था मेरे साथ मे सत्यम मिश्रा शिवेन्द्र पाण्डेय भी गये थे बैट्री डिलीवरी के बाद प्रयाग बैटरी रीवा के संचालक से बैट्री के 10,000 /- रुपये सत्यम मिश्रा ने लिये थे तथा जी. के. बैट्री रीवा के संचालक से बैट्री के 5000/- रुपये मैंने लिये थे। बैट्री खाली करके रीवा से वापस सीधी आ रहा था । अमरवाह में शिवेन्द्र पाण्डेय को छोड़कर पिकप वाहन से मैं और सत्यम मिश्रा पनवार हवाई पट्टी वाली रोड से सीधी आ रहे थे। समय करीबन 7:45 बजे शाम कमल कामदार वेयर हाउस नौगवादर्शन सिंह के पास एक मोटरसायकल से तीन व्यक्ति मेरी पिकप वाहन का पीछा करते आए और मेरे पीकप के सामने मोटर साइकल खड़ी करके मेरी पीकप को रूकाने लगे तब मै अपनी पीकप खड़ी कर दिया तो उक्त तीनो लोग बोले की तुम टोल प्लाजा का पैसा क्यों नहीं देते हो शिकायत करते हो। तब मैं बोला की खाली गाडी है मैं अमरवाह में अपने एक आदमी छोड़ने के बाद इधर से जा रहा हू तब उक्त तीनो लोग मुझे माँ बहन की बुरी बुरी गालिया देने लगे मैं गाली देने से मना किया तो उक्त तीनो लोग मुझे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। तब सत्यम मिश्रा बीच बचाव करने लगा तो उसे भी हाथ मुक्का से मारपीट किए। उसके बाद तीनों लोग मेरी जेब में रखा 5000/- रुपये व सत्यम मिश्रा की जेब में रखा 10,000/- रुपये जबरजस्ती छुड़ा लिये और इस प्रकार कुल 15.000/- रुपये हम दोनों से छुड़ा कर उसी मोटर साइकल में तीनों बैठकर अमरवाह की तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 341,294,323, 392 ताहि का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना आये तकनीकी व भौतिक साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान अमरेन्द्र सिंह चौहान, प्रांजल उर्फ आर्दश सिंह चौहान, अभिमन्यु उर्फ अंशु सिंह चौहान सभी निवासी ग्राम अमरवाह थाना जमोडी के रूप में की गई जो पिकप वाहन चालक व उसके साथी के साथ मार-पीट कर लूट की घटना घटित करना पाया गया है। मामले में आरोपीगण घटना दिनांक से घटना कारित करने के बाद लगातार फरार चल रहे थे जो आज दिनांक 29/05/2023 को आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो पूछताछ मे घटना दिनांक को अपना जुर्म करना स्वीकार किये आरोपी उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल हीरो कम्पनी मे स्पेन्डर प्लस मोटर साइकल तथा लूटा गया मसरुका जप्त किया गया है तत पश्चात आरोपीगण उपरोक्त व विधि के प्रतिकूल बालक को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय पेश किया गया है।

*गिरफ्ताशुदा आरोपी 01 नफरः-* *(1)* आदर्श सिंह चौहान उर्फ प्रान्जल पिता दिनेन्द्र सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम अमरवाह
*(2)* अमरेन्द्र सिंह चौहान पिता आनंद बहादुर सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम अमरवाह
*(3)* एक विधि के प्रतिकूल बालक

*सराहनीय योगदान:-* उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी जमोडी, उनि वंदना द्विवेदी, सउनि सुरेश प्रताप सिंह, प्र0आर0 रावेन्द्र सिंह, महाराणा प्रताप सिंह म०प्र०आर०, किरण मिश्रा आर0 अभिषेक मिश्रा, आर0 सतीष तिवारी, आर0 अभिषेक सिंह, म०आर०कृति त्रिपाठी, आर० चालक प्रदीप साहू की सराहनीय भूमिका रही है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *