Headlines

अधिवक्ता संघ चुनाव की बढऩे लगी सरगर्मियां, कई दावेदार – हर अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने का हम करेंगे काम: अरविंद

अधिवक्ता संघ चुनाव की बढऩे लगी सरगर्मियां, कई दावेदार
– हर अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने का हम करेंगे काम: अरविंद

सीधी 12 अप्रैल 2025 चाणक्य /टाइम सीधी कुबेर तोमर

सीधी। जिला न्यायालय के वरिष्ट अधिवक्ता अरविंद शुक्ला भी इस बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले हैं। उनके द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अभी तक 8 वर्ष के अंदर जो भी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने हैं उनके द्वारा आय-व्यय का व्यौरा नहीं दिया गया। अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कोई योजनाएं नहीं बनाई गई। जिस वजह से मैं चुनाव लडऩे के लिए सभी अधिवक्ताओं की सहमति से लडूंगा।


वरिष्ट अधिवक्ता अरविंद शुक्ला ने कहा कि मई माह में अधिवक्ता संघ का चुनाव होने जा रहा है। जिसमें अधिवक्ता संघ के निर्वाचान में मेरी भी भूमिका रहेगी। अध्यक्ष पद के लिए मैं दावेदार हूं। उनके द्वारा बताया गया है कि अभी तक अधिवक्ताओं के विकास हेतु कोई काम नहीं हुआ है। मात्र अधिवक्ता संघ की राशि का एवं अधिवक्तागणों के लिए चेंबर बनाने के राशि का भी दुरुपयोग किया जा रहा है।
मिला मौका तो अधिवक्ता के लिए करेंगे हाल का दान
अधिवक्ता अरविंद शुक्ला ने कहा कि यदि मुझे अधिवक्ताओं द्वारा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी तो मैं स्वयं के व्यय पर सभी अधिवक्ताओं हेतु एक बड़ा हाल जिसमें सुलभ सुविधाएं मौजूद होंगी। वातानुकूलित व सुसज्जित किया जाकर अधिवक्ताओं के लिए दान करूंगा। उन्होने कहा कि वर्ष 2020 से वर्तमान तक पंजीकृत नवीन प्रत्येक अधिवक्ता को 5 हजार रुपए तक लॉ बुक्स दिलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के लिए अलग से चेंबर का निर्माण, पुस्तकाल का सुदृढ़ीकरण एवं ई-लायबे्ररी की स्थापना सहित अन्य सुविधाएं दिलाई जाएंगी।

अधिवक्ताओं को मिलेगा कम रेट पर आवास

अधिवक्ता संघ में चुनाव कई लोग लडऩे के बाद अध्यक्ष भी बन चुके हैं लेकिन मैं अध्यक्ष बनूंगा तो अधिवक्ताओं के लिए आवास हेतु कम दर पर शासन से भूमि आवंटन कराने का काम करूंगा। यह कहना है अधिवक्ता अरविंद शुक्ला का। उन्होने कहा है कि अधिवक्ताओं के कल्याण एवं उनके मान-सम्मान हेतु हर कदम उठाए जाएंगे। संघ के आय-व्यय में संपूर्ण पारदर्शिता लाई जाएगी। स्पोर्टस की व्यवस्था सहित अन्य मामलों में भी उनके द्वारा कहा गया कि इस पर अमल किया जाएगा। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था कराने का लक्ष्य है। नए अधिवक्ताओं के लिए चेंबर की उपलब्धता अधिवक्ता संघ के माध्यम से उपलब्ध किया जाएगा। अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय का सुदृढ़ीकरण एवं ई-लायबे्ररी की स्थापना कराना है। इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों पर उन्होने बात रखी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *