Headlines

श्री मद भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा ज्ञान कथा का श्रवण करने पहुंचे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल। महाराज श्री शिवाकांत त्रिपाठी के मुखारविंद से सुदामा और कृष्ण के परस्पर मित्रता प्रसंग को किया श्रवण

श्री मद भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा ज्ञान कथा का श्रवण करने पहुंचे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल।

महाराज श्री शिवाकांत त्रिपाठी के मुखारविंद से सुदामा और कृष्ण के परस्पर मित्रता प्रसंग को किया श्रवण

मऊगंज। मऊगंज ड्राइवर महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा एवं डॉ राजमणि विश्वकर्मा के गृह ग्राम दामोदरगढ़ में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा महाराज श्री शिवाकांत तिवारी के मुखारविंद से यजमान रामाधार विश्वकर्मा एवं पार्वती विश्वकर्मा ने श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का श्रवण कर भाव विभोर हुए साथ ही भक्तों ने श्रीमद् भागवत अमृत मई कथा का भक्तों ने रसपान किया भागवत कथा के आज सातवें दिन महाराज श्री ने अपने मुखारविंद से अमृत मई कथा का रसपान कराते हुए सुदामा और कृष्णा के बीच परस्पर मित्रता प्रसंग का वर्णन किया श्री महाराज ने कहा मित्रता को सही निभाना कि यदि हमें प्रेरणा कहीं से मिलती है तो भगवान श्री कृष्णा एवं सुदामा जी के परस्पर मित्रता के चरित्र चित्रण से कथा के सातवें दिन मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल कथा श्रवण करने डॉक्टर श्री विश्वकर्मा के गृह ग्राम पहुंचे जहां विश्वकर्मा परिवार ने श्री विधायक का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हुए आसन पर आसीन किया साथ ही श्री विधायक ने सातवें दिन की कथा में सुदामा कृष्ण की चल रही अमृतमई कथा प्रसंग का रसपान कर मंत्र मुग्ध हुए श्री विधायक ने समस्त विश्वकर्मा परिवार को शुभकामनाएं दी एवं कथा का प्रसाद भी ग्रहण किया महाराज के द्वारा बहुत ही मधुर सुंदर और ज्ञानवर्धक कथा का वचन कर श्रोताओं के अंदर फिर एक नई ऊर्जा का संचार किया
डॉक्टर श्री विश्वकर्मा एवं जिलाध्यक्ष मऊगंज राजकुमार विश्वकर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सब भगवान रूपी माता-पिता के पुण्य प्रताप से ही इस तरह का अनुष्ठान संभव है और हर पुत्र का यही कर्तव्य भी है कि जब माता-पिता सयाने हो जाए तो उनकी देखरेख और सेवा करते रहे कथा भागवत जैसे अनुष्ठान करते रहे।

श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान में इनका रहा विशेष योगदान

आयोजन डॉक्टर राजमणि विश्वकर्मा एवं राजकुमार विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष ड्राइवर महासंघ मऊगंज
शुभलायक विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, आलोक विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा, इंद्रापती, शिवप्रसाद विश्वकर्मा एवं समस्त विश्वकर्मा परिवार।

इति शुभम्/कलमकार पुष्पेंद्र विश्वकर्मा की कलम से

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *