बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर भारतीय मजदूर संघ सीधी ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
चाणक्य टाइम्स सीधी कुबेर तोमर
सीधी। भारतीय मजदूर संघ, सीधी द्वारा आज 14 अप्रैल को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने लालता चौक, मजदूर चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास नारायण तिवारी ने बाबा साहब के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के गरीब, शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य किया। उन्होंने ऐसा संविधान तैयार किया, जो देश के हर नागरिक को समान अधिकार देता है। उनके बनाए कानूनों के कारण आज देश में हर व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है। ऊंच-नीच, भेदभाव और अन्याय के खिलाफ उनकी सोच आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा है।”
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब का सपना था एक ऐसा भारत, जहां सभी नागरिक समानता के आधार पर अपना जीवन यापन करें और किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। उनका संविधान हर उस व्यक्ति की ढाल बना, जो सदियों से शोषण और वंचना का शिकार रहा है।
जिला उपाध्यक्ष विकास नारायण तिवारी ने इस अवसर पर सभी जिलेवासियों और देशवासियों को बाबा साहब की जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय सोनी, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री दीप नारायण द्विवेदी, प्रवेंद्र द्विवेदी, गणपति द्विवेदी, बब्बू साकेत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।