तकरीबन 70 वर्षीय बृद्ध की आम के पेड़ में लटकती मिली लाश।
- घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में पसरा मातम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।
- जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनाखाड़ में तकरीबन 70 वर्षीय वृद्धि की आम के पेड़ में लटकती हुई लास मिली।
बताया जाता है कि लक्ष्मण साकेत उम्र तकरीबन 70 वर्ष निवासी ग्राम सोनाखाड़ कीआम के पेड़ में फंदे पर लटकती लाश देखी गई घटना की खबर लगने के पश्चात परिजनों ने स्थानी सिटी कोतवाली को सूचित किया
जहां मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंचकर अस्थल पंचनामा करते हुए शव को कब्जे में लेकर सव परीक्षण गृह सीधी लाया गया सव का परीक्षा उपरांत मर्ग कायम कर लास अन्तयोष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है
हाला की घटना को लेकर मृतक को लक्ष्मण साकेत के पहले पत्नी का पुत्र मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे पिताजी की सुसाइड नहीं की यह हत्या कर आम के पेड़ में लटका दिया गया है जो उक्त घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं हमारी छोटी मां के पुत्र ही है जो आप चल रही वीडियो में उक्त मृतक के परिजन पुत्र की जुबानी सुन सकते हैं फिलहाल घटना को लेकर सच्चाई क्या है इस बात की पुष्टि मीडिया नहीं करती है अब यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा या कि मृतक 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु किस वजह से हुई है।