Headlines

बालासोर रेल हादसे में जानबूझकर सिस्टम से छेड़छाड़ करने का दावा इसी वजह से सीबीआई कर रही जांच

बालासोर रेल हादसे में जानबूझकर सिस्टम से छेड़छाड़ करने का दावा इसी वजह से सीबीआई कर रही जांच,51 घंटे बाद शुरू हुई ट्रैक पहली ट्रेन गुजरते ही भावुक हुए रेल मंत्री

रिपोर्ट:के के विश्वकर्मा

बालासोर।ओडिशा के बालासोर में हुए त्रिपल ट्रेन हादसे की पहली जांच में पता चला कि सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की गई है। बिना छेड़छाड़ के संभव नहीं है कि निर्धारित रूट लूप लाइन में बदल जाए हादसे वाले ट्रैक पर मरम्मत के बाद पहली ट्रेन 51 घंटे बाद चलते ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दिए उन्होंने कहा अभी हमारी प्राथमिकता खत्म नहीं हुई है लापता लोगों की तलाश करना हमारी प्राथमिकता है यह कहते हुए भावुक हो गए। रेस्क्यू पूरा हो चुका है एनडीआरएफ की नौ टीम वापस हो चुकी है और ट्रैक पर 50 से 60 ट्रेन रविवार देर रात तक चल चुकी है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *