Headlines

शहर के नवीन बस स्टैण्ड में सुविधाओं का अभाव, यात्री होते हैं परेशान : राजू

शहर के नवीन बस स्टैण्ड में सुविधाओं का अभाव, यात्री होते हैं परेशान : राजू
द चाणक्य टाइम्स सीधी।शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित कराए गए अंतर्राज्यीय नवीन बस स्टैण्ड में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यात्रियों को यहां न तो शुद्ध पेयजल मिल रहा है और न ही स्वच्छ खाद्य सामग्री। बस स्टैण्ड में होटल, रेस्टोरेंट व अन्य दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही न होने से लोग ठेलों का सहारा लेकर व्यवसाय चला रहे हैं। उक्त बाते मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने ने कही है। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष इस बस स्टैण्ड का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। लेकिन आज तक इसका न तो टेंडर हुआ और न ही यहां की व्यवस्थाएं सुधरी हैं।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के अंदर स्थित पुराना सोनांचल बस स्टैण्ड में यात्री बसों वाहनों का दवाब बढऩे के कारण स्मार्ट सिटी योजना के तहत दक्षिण करौदिया पानी टंकी के पीछे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का निर्माण कराया गया है। नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण होने के साथ ही कई रूट की यात्री बसों को यही से आने-जाने की व्यवस्था भी बनाई गई है। मसलन सीधी से रीवा, सतना, जबलपुर, नागपुर, शहडोल, रायपुर, सिंगरौली, बनारस की ओर जाने वाली बसें नये बस स्टैण्ड से ही जाती हैं। उधर पुराने बस स्टैण्ड से कुसमी सहित दक्षिणी क्षेत्र की ओर जाने वाली बसों के लिए यहां व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि नया बस स्टैण्ड के निर्मित होने से शहर के अंदर यात्री बसों का दवाब तो कम हुआ है लेकिन अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में जो सुविधाएं यात्रियों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही हैं। यात्रियों को यहां न तो पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था है और न ही भोजन के लिए कोई होटल व दुकानें हैं। हालांकि कुछ छोटे व्यवसायी ठेलों में चाय, नास्ते की दुकानें संचालित किए हुए हैं। जिनसे यात्री अपनी भूख व प्यास को शांत करने का प्रयास करते हैं। बताया गया है कि होटल, रेस्टोरेंट व अन्य व्यवसाय के लिए यहां 18 दुकानों का भी प्रावधान है लेकिन नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण न किए जाने के कारण व्यवसाइयों को दुकानें आवंटित नहीं हो सकी हैं। इस मामले में मुख्य वजह राजनैतिक हस्तक्षेप बताया गया है। कारण चाहे जो हो लेकिन यात्रियों की परेशानियों की ओर न तो स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन। बस स्टैण्ड में बसों के लिए जो नियम बनाए गए हैं उन नियमों के विपरीत बसों का संचालन हो रहा है। जय सिंह राजू ने कहा कि यहां ऐसी भी बसें हैं जो बस स्टैण्ड के अंदर न जाकर तिराहा स्थित मार्ग के किनारे बसें खड़ी कर सवारियां बैठाते हैं। हालांकि व्यवस्था के लिहाज से तिराहे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है लेकिन बस परिचालको को पुलिस की परवाह नहीं रहती है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *