Headlines

अपराधी के साथ न्याय के नाम पर परिवार के साथ राजनीति इवेंट मैनेजमेंट: दादूद

अपराधी के साथ न्याय के नाम पर परिवार के साथ राजनीति इवेंट मैनेजमेंट: दादू

द चाणक्य टाइम्स सीधी। एक आदिवासी युवक पर तथाकथित भाजपा नेता द्वारा घोर निंदनीय कृत्य करते हुए उसके सिर पर पेशाब करने की घटना ने पूरे सीधी जिले को शर्मसार कर दिया है, यह घटना भाजपा से जुड़े लोगों की आदिवासी भाइयों के प्रति हीन और घृणित मानसिकता को पुन: साबित करती है। प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर इस मामले से संबंधित स्थानीय सीधी विधायक इस पूरे मामले में न्याय से अधिक इवेंट की राजनीति करने में सक्रिय हैं और अपराधी को न्याय दिलाने के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने की फिराक में उसके पूरे परिवार को सजा दी जा रही है।

 

उक्त आरोप जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में लगाए हैं।

 

देवेंद्र सिंह दादू ने कहा कि कांग्रेस सदैव से बुलडोजर संस्कृत का पुरजोर विरोध करती रही है भाजपा की सरकारें हमेशा वोट बैंक की राजनीति करने के चक्कर में अपराधियों को सजा देने के लिए देश के संविधान से खुद को ऊपर मानते हुए उनके घर परिवार को प्रताड़ित करते रहे हैं।

 

देवेंद्र सिंह दादू ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने फोटो सेशन और वीडियो सेशन करा कर भरपूर राजनीति करने की कोशिश की युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्याय करने की प्रक्रिया के लिए देश का संविधान निर्मित किया गया है पर भाजपाई सरकारें और उसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इशारे पर आरोपी को सजा देने के मामले को इवेंट के रूप में तब्दील किया जाता रहा है और उसके घर को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का विधिवत पालन किए गिरा दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बुलडोजर संस्कृत का जवाब पूरे प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में देगी और सीधी जिले के जनप्रतिनिधियों को तथा प्रदेश सरकार को सबक सिखाएगी।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *