Headlines

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाएं खुशियों के बादल झूम के बरश जाए जनम दिन की शुभकामनाएं

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए।
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए।
जो मांगा है तुमने ईश्वर से वह आपको मिल।
जाए जन्मदिन की शुभकामनाएं।।

सीधी। एक ऐसी शख्सियत जिसने कभी जिंदगी से हार नहीं मानी एक ऐसी शख्सियत जिसने समाज सेवा को लेकर जिंदगी की ना परवाह करते हुए एक नहीं कई बार अपने शरीर की ब्लड डोनेट करवाया एक ऐसी शख्सियत जिसने मानवता की मिसाल प्राप्त किया हो।
जिनके जन्मदिन पर शहर से लेकर गांव की गलियों तक लोग उन्हें दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं।
बार बार यह दिन आए बार बार यह दिल गाए
विंध्य के लाल आप जिए हजारों साल के दिन हो कई हजार साल यह है आरजू हमारी आप दीर्घायु हो यशस्वी हो निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते रहें।
बतातें चले की एक सहज व सरल स्वभाव के धनी जय सिंह चौहान उर्फ राजू सोन नदी के तट पर बसा एक गांव डेम्हा जो अपनी सुंदरता में अलग ही शोभायमान होता है जिस गांव में आप 15 जुलाई 1981में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेकर अपनी प्रारंभिक मिडिल से लेके माध्यमिक तक की पढ़ाई गांव के स्कूल में जिसके पश्चात आप ने हाईस्कूल व उच्च शिक्षा एक्सीलेंस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीधी में प्राप्त की शिक्षा के क्षेत्र में भी आपने हार नहीं मानी और स्नातकोतर एवं एलएलबी डिग्री सफलतम अच्छे मार्क से प्राप्त की आपका प्रगति पथ में कदम बढ़ता गया आप राजनीति क्षेत्र में पार्टी के एक सदस्य अब मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव है हरदम सुर्खियों में रहने वाले जय सिंह चौहान गरीब मजदूरों के मसीहा माने जाते हैं और पार्टी में एक अच्छी छवि है।
जिनके जन्मदिन पर शहर से लेकर गांव की गलियों तक लोग बधाई दे रहे हैं एवं सोशल मीडिया पर आज आप काफी सुर्खियां बटोर रहे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने जन्मदिन पर खुद अपना जन्मदिन घर गांव में केक काटकर गुब्बारे लगाकर लंबे काम धाम का जन्मदिन मनाते हैं मैं ऐसा ना कर देश व जिले के लोगों का जनकल्याण अमन चैन के लिए हम देवघर में बाबा बैजनाथ के सानिध्य में जन्मदिन मना रहे है और लोगों को जनकल्याण कि मन्नत करेंगे।
शुभेच्छु लक्ष्मण सिंह पत्रकार, प्रवीण तिवारी नवभारत पत्रिका, पत्रकार पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, लाले विश्वकर्मा पत्रकार सिगरौली, बैजनाथ साकेत, शुभम केवट, राजू रावत, सोमनाथ बर्मा, दिलीप साकेत, सत्यम त्रिपाठी, राजभान नापित, विक्की सेन, अवधेश पटेल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सत्येंद्र यादव, अमन परिहार, दीपक बघेल, अजय चौहान, दीपू गहरवार, सत्यजीत पांडे पंच राज विश्वकर्मा एवं समस्त मित्र मंडल।

रिपोर्ट –  के. के. विश्वकर्मा

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *