सपाक्स पार्टी सीधी सम्भागीय बैठक में सैकड़ों पदाधिकारीगण लेंगे भाग विनय सिंह बाघेल
रिपोर्ट:के के विश्वकर्मा
द चाणक्य टाइम्स सीधी 18 जुलाई :- सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री हीरालाल त्रिवेदी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला जी की उपस्थिति में संभागीय बैठक का आयोजन रीवा के विंध्या पैलेस, विश्वविद्यालय मार्ग, रीवा में आज दिनांक 19 जुलाई को दोपहर 2:00 से करना सुनिश्चित किया गया है।
जिसमें सीधी से सैकड़ों पदाधिकारी गण भाग लेने को आतुर हैं फिर भी सपाक्स पार्टी सीधी के अध्यक्ष विनय सिंह बाघेल ने सभी से रीवा मे होने वाली सम्भागीय बैठक में भाग लेने की अपील किए हैं।
उक्त जानकारी विनय सिंह बाघेल अध्यक्ष सपाक्स पार्टी सीधी ने दी है।