सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही NCL अधिकारियो के इशारे पर चल रही थी अवैध रेत का परिवहन नवानगर पुलिस ने किया ट्रैप।

रिपोर्टर:आयशा खातून
सिंगरौली। जिले के नवानगर थाना क्षेत्र से विगत दिनों से एनसीएल अधिकारियों के इशारे पर चल रहा थ अवैध रेत का परिवहन जो आज नवानगर पुलिस ने रेत से लदे एन सी एल वाहनों को धर दबोचा ।
बता दें की एनसीएल के अधिकारी करा रहे थे चोरी रामकृपाल एंड कंपनी ने अम्लोरी में अपना खरीदा बालू स्टोर किया है जिसमें से 10 ट्रक रेत अम्लोरी प्रोजेक्ट से हुई चोरी so माइनिंग पर है चोरी का आरोप अवैध निर्माण के लिए कंपनी को बेची जा रही थी रेत जिसमें एक ट्रक और एक जेसीबी नवानगर थाना पुलिस ने सूचना पाने पर धर दबोचा अग्रिम कार्यवाही की गई।
-
Pushpendra Kumar Vishwakarma, EDITOR-IN-CHIEF THECHANAKYATIMES, Near Upani upani distik Sidhi- 486661 (MP): +91- 99810 35098 E-Mail ,Pushpendraupani1987@gmail.com
View all posts