Nh39 में कार्यरत कंपनी TBCLकी घोर लापरवाही से दिनों दिन हो रहे सड़क हादसे ऐसा ही हादसा आज हुआ ग्राम शिवपुरवा में, जय सिंह राजू।
द चाणक्य टाइम्स सीधी। सीधी सिंगरौली मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग मे कार्यरत कंपनी की लापरवाही से दिनोंदिन सड़क हादसे में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है
बता दें कि ऐसा ही आज एक हादसा होते-होते टल गया।
समाजवादी पार्टी मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं टी वी सी एल एमकंपनी की लापरवाही को लेकर टिप्पणी की है
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिस तरह से मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम शिवपुरवा में लापरवाही पूर्वक कार्य कर रही कंपनी के मशीनरी रोलर के द्वारा एक कार के ऊपर रिवर्स लेते समय चढ़ा दिया गया जिसमें कार सवार बाल बाल बचे लेकिन कार पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गई।
ऐसे ही कई हादसे दिन प्रतिदिन देखने को मिला करते है।
लेकिन शासन-प्रशासन से लेकर एमपीआरडीसी के अधिकारी आंख में पट्टी बांध रखे।
कंपनी की लापरवाही व भ्रष्टाचार यहीं नहीं थमता हाल ही में कुछ ही दिनों पहले कंपनी के द्वारा रोड निर्मित की गई थी जिसमें आवागमन चालू हो गया था लेकिन वह रोड चंद दिनों में पहले बरसात में ही खत्म हो गई और कई जगह रोड उखड़ गई और रोड में गड्ढे हो गए जिस गड्ढे में पैचीग का कार्य किया जा रहा है।
लेकिन जो एमपीआरडीसी के नियम है नियमों की पूर्णता धज्जियां कंपनी के द्वारा उड़ाई जा रही है पयचिंग कार्य के समय ना तो रोड में डेंजर खतरा के बोर्ड लगाए गए ना ही डेंजर खतरा के स्टॉपर लगाए गए ताकि आने जाने वाले वाहन यह समझ सके कि रोड में कार्य चल रहा है और रूट डायवर्ट।
जिस लापरवाही का शिकार कार सवार हो गए अब कंपनी के डीपीएम साहब दो ₹4 हजार में कंप्रोमाइज की बात करते रहे
खबर प्रकाशन के बाद अब यह देखने वाली बात यह होती है क्या जिला प्रशासन संबंधित कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही कर पाते हैं या कंपनी के मोटी रकम तले दबकर रह जाते हैं यह देखने वाली बात होगी।