हैरान करने वाली घटना आईं सामने मंडला में ग्राम पंचायत सरपंच के साथ हुआ बलात्कार.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस विधायक से घटना के बारे में पूछे जाने पर अजीबोगरीब बयान देते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों (पीड़ित और आरोपी) का निजी मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक महिला सरपंच ने दूसरे गांव की महिला सरपंच के पति पर रेप का आरोप लगाया है. महिला सरपंच की शिकायत से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने सरपंच पति प्रेम सिंह धुर्वे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि दुष्कर्म पीड़ित महिला सरपंच और आरोपी प्रेम सिंह धुर्वे दोनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी हैं। ऐसे में मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है.
अगर आरोपी पर अपराध सिद्ध होता है तो यह शर्मनाक है कि कांग्रेश ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी इस तरह की हरकत में लिप्त पाए गए हैं।
. इन सबके बीच कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने निवास से अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह दोनों (महिला सरपंच और आरोपी प्रेम सिंह धुर्वे) का निजी मामला है।