1984 के सिख दंगे में कांग्रेसी विधायक पर चार्ज शीट दाखिल सीबीआई ने की चार्जशीट दाखिल
सिख दंगे में सीबीआई ने आरोपी कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के ऊपर हत्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल की बताते चलें कि दिल्ली के एक कोर्ट में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करते हुए टाइटलर को हत्या का आरोपी बताया है।
सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करते हुए कांग्रेसी नेता टाइगर के बेटे का बयान भी शामिल किया है उसने कहा कि टीवी अस्पताल के गेट पर टाइटलर को देखा था जिसने भीड़ को हत्या के लिए उकसाते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली एवं दिल्ली कैंट के अपेक्षा मेरे क्षेत्र में कम हत्या हुई है जबकि मैंने ज्यादा हत्याओं का वादा किया था एवं सुरक्षा मांगी थी आप लोगों ने मुझे धोखा दिया।
टाइटलर ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि पहले सिखों की हत्या करो फिर उनकी दुकानों को लूट लो जिससे भीड़ उग्र होकर 3 लोगों की हत्या कर दी और उनके दुकानों को लूट लिया
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद शुरू हुआ था दंगा
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पूरे देश में दंगे शुरू हो गए थे जिसमें हजारों की संख्या में सिख मारे गए इसी मामले में सीबीआई ने कांग्रेसी नेता टाइटलर के ऊपर चार्जशीट दायर की है चार्जशीट दाखिल करते हुए बताया कि टाइटलर ने भीड़ को सिखों को मारने एवं उनकी दुकान लूटने का आरोप है
सन 2000 की जस्टिस नानावटी कमीशन के जांच एक सबूत का भी जिक्र किया जिसने बताया की टीवी अस्पताल के गेट के सामने कांग्रेसी नेता टाइटलर को देखा गया अपनी कार से उतरते हुए कांग्रेसी नेता ने भीड़ को हत्या करने के लिए उकसाया और सिखों की दुकान लूटने का कहा यह सुनते ही भीड़ ने दुकानों में लूटपाट की और गुरुद्वारे में आग लगा दी।
गवाह यह सब कुछ देखने के बाद अपने घर लौट गया और डर से अपने पड़ोस के घर में छुपा हुआ था सीबीआई ने पर्याप्त सबूत ढूंढ लिए हैं
इधर दिल्ली के राउत रिवेन्यू कोर्ट ने टाइटलर को सशर्त जमानत दे दी और कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि टाइटल कोर्ट के आदेश के बिना देश से बाहर नहीं जा सकेंगे और बाहर निकालने के बाद किसी भी सबूत को मिटाने या धमकाने की कोशिश नहीं करेंगे।
गवाहों को मिटाने की कोशिश करेंगे टाइटलर- सीबीआई
सीबीआई ने टाइटलर की जमानत का विरोध करती है कहा की जगदीश टाइटलर के बाहर आते ही गवाहों पर प्रभाव पड़ेगा एवं टाइटलर खुद गवाहों को मिटाने की कोशिश कर सकते हैं यह दलील देते हुए सीबीआई ने टाइटलर को जमानत न देने की अपील की है
पुल बंगश गुरुद्वारा के पास सिखों को ठाकुर सिंह चरणजीत सिंह एवं बदल सिंह को भीड़ ने जिंदा जलाकर मार डाला था एवं गुरुद्वारे में आग लगा दी थी सिखों की दुकानों में लूटपाट की जिससे सन 2000 में भारत सरकार ने जस्टिस नानावटी कमीशन बनाया था। इसके बाद कमीशन ने तत्कालीन सांसद के ऊपर सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
रिपोर्ट- के. के. विश्वकर्मा