नाले में मिली लाश दो दिन से गायब था 40 वर्षीय युवक दो दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश
मामला सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत गहिरा का है बताया जा रहा है कि 40 वर्ष युवक संत कुमार यादव पिता संतोष कुमार यादव जो की गहरा के रहने वाले हैं पता चलता है कि 2 दिन पहले युवक घर से निकला था और अचानक गायब हो गया था।
जिसे पुलिस को जानकारी दी गई और छानबीन चालू हुई लेकिन दो दिन बाद आज बुधवार को युवक की लाश गहिरा नाले में पाई गई खबर लगते ही गांव में सनसनी मच गई और परिवार जनों में मातम छा गया सभी परेशान परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लास दो दिनों में पानी में रहने के वजह से लाश से काफी दुर्गंध आ रही थी पुलिस बल मौके स्थित पर पहुंचकर लाश का पंचनामा एवं पीएम करवाने ले गई अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता की युवक की मृत्यु कैसे हुईयह तो पोस्टमाडम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवक की मृत्यु कैसे हुई बताया जा रहा है कि युवक के 2-3 बच्चे हैं और बच्चों का सहारा कोई नहीं है फिलहाल इस मामले में कोई भी बात सत्यापित नहीं हो पाई कि युवक की मृत्यु कैसे हुई है।