Headlines

सीधी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अन्धी हत्या का सीधी पुलिस ने किया बड़ा खुलाशा महज दो दिवस के भीतर हत्या के आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

सीधी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अन्धी हत्या का सीधी पुलिस ने किया बड़ा खुलाशा महज दो दिवस के भीतर हत्या के आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

द चाणक्य टाइम्स सीधी।डॉ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुषल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक  प्रिया सिंह के कुषल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि0 शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में अन्धी हत्या का खुलाशा,

दिनांक 25 अगस्त 2023 को सुबह लगभग 09ः00 बजे के करीब थाना जमोडी को सूचना मिली कि ग्राम छिरौही में मेन रोड़ के सामने महुआ के पेड़ के नीचे एक लड़की मृत अवस्था में पड़ी है जिसके शरीर में काफी चोट के निशान है। सूचना पर थाना जमोडी से उनि0 शेषमणि मिश्रा मय हमराह स्टाफ के रवाना होकर घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक  प्रिया सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे एवं थाना जमोडी को वैधानिक कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त घटना पर थाना जमोड़ी में 302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अन्धी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अपने व्यवसायिक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुये कई साक्षियों के कथन लेख किये गये जिसमें पाया गया कि मृतिका अपने ही पडोस मे रहने वाले एक व्यक्ति से लगाव रखती थी जो आरोपियों को पसंद नही था। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी मृतिका से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला जाता था जो मृतिका द्वारा लगातार विरोध किया गया। दिनांक 24.08.2023 को मृतिका साड़ी पहनकर मांग में सिदूर पहन कर घर के सामने अपने भाभी के साथ बैठी थी इतने में आरोपी धमेंद्र उर्फ भोले सिंह अपने साथी के साथ आया और बोला कि मै तुम्हे पा कर रहूंगा। रात करीब 12 के बाद आरोपियों द्वारा मृतिका के घर का दरवाजा में हॉथ डालकर कुण्डी/ हटका खोला एवं अन्दर आ गया उस समय मृतिका अपने भाभी के पास लेटी थी जो आवाज सुनकर दोनो जग गई आरोपियों द्वारा मृतिका को उठाकर अन्दर कमरे में ले जाकर उसे जमीन पर पटक दिये एवं मार पीट कर उसका गला व मुह दबा दिये जिसके कारण मृतिका की वही मृत्यु हो गई जिसको उठा कर घर के पीछे महुआ के पेड़ के नीचे लिटा दिये। घटना के दौरान साथी धीरज सिंह मृतिका के भाभी के पास बैठकर उसका मुह दबाकर रखा था। मृतिका की मृत्यु कारित करने व बाहर लिटा देने के बाद आरोपियों द्वारा उसकी भाभी को धमकाया गया कि इस संबंध में अगर किसी को कुछ बताई तो इसी के तरह तुम्हे और तुम्हारे बच्चो की भी हालत करूगा मै जैसा बोलता हूॅ वैसे ही बोलना जिसके कारण वह काफी डरी एवं सहमी थी। साक्षियों के कथन एवं विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर धमेन्द्र उर्फ भोले सिंह पिता लाल बिहारी सिंह निवासी छिरौही थाना जमोड़ी एवं धीरज सिंह चौहान उर्फ लाली को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो मारपीट कर हत्या कारित करना कबूल किये है।

 उक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः-

इस अन्धी हत्या का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जमोडी उनि0 शेषमनि मिश्रा, सउनि0 सुरेश प्रताप सिंह, अरूण दुबे, प्राआर0 रावेन्द्र सिंह, महाराणा सिंह , राजीव यादव आर0 अभिषेक मिश्रा, सतीष तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही है।*अन्धी हत्या का सीधी पुलिस ने किया खुलाशा।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *