सपा 2 विधानसभा प्रत्याशियों की टिकट कि कंफर्म 82 धौहनी से विश्वनाथ प्रताप सिंह मरकाम, 79 चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोड़।
द चाणक्य टाइम्स सीधी।जिले में समाजवादी पार्टी विगत कई माह से चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी जताती रही है ऐसे में अब सपा हाई कमान लखनऊ ने विधान सभा धौंहनी से विश्वनाथ प्रताप सिंह तो वही चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोड को विधानसभा प्रत्याशी के रूप में उतार दिया है जिससे सपा कार्य कर्ताओं एवम पदाधिकारियों में हर्स देखा जा रहा है।
बतादे कि अगर बात करे विश्वनाथ प्रताप सिंह की तो वो सहज वा सरल स्वभाव के धनी एवम मिलासासर नेता माने जाते है विश्वनाथ प्रताप सिंह एक आदिवासी युवा चेहरा है आपकि क्षेत्र में जमीनी पैठ मजबूत मानीजाती है क्योंकि जनता की समस्या को लेकर आप अक्सर लड़ाई लड़ते आ रहे हैं चाहे पेशाब कांड में दशमत रावत की बात करें या फिर ऐसे कई लोगों की समस्याएं हैं जिनके साथ अपने कदम ताल कंधे से कंधा मिलाकर लोगों के सुख-दुख में आप साथ देते आ रहे है।
धौहनी विधानसभा में जहां कांग्रेस से कई चेहरे टिकट की दावेदारी जाता रहे हैं तो वही भाजपा से कुंवर सिंह टेकाम विधायक पर फिर से भाजपा विश्वास जाता सकती है।
विश्वनाथ प्रताप सिंह की धौहनी विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में एंट्री हो जाने से अब कांग्रेस बीजेपी को लेकर क्षेत्र में जन जन चर्चा तेज हो गई है
कि आखिरकार कांग्रेस से धौहनी विधानसभा प्रत्याशी कौन होगा जबकि भाजपा से कुंवर सिंह टेकाम विधायक ही होंगे ऐसा क्षेत्र की जनता जनार्दन का कहना है।
विश्वनाथ प्रताप सिंह को सपा से टिकट मिलने पर अब इस तरह की भी जन चर्चाएं शुरू हो गई है कि अब विधानसभा धौहनी में त्रिकोणी मुकाबला होने जा रहा है।
*विश्वनाथ प्रताप सिंह की धौहनी विधानसभा में एंट्री से बढ़ सकती है भाजपा की मुश्किलें*
बता दें कि धौहनी विधानसभा में विश्वनाथ प्रताप सिंह को टिकट मिलने से अब भाजपा की मुश्किल और भी बढ़ गई है ऐसे में भाजपा को अब साधारण विजय हासिल करना संभव नजर नहीं आता क्योंकि विश्वनाथ प्रताप सिंह आदिवासी युवा नेता हैं और आदिवासी युवाओं के हृदय सम्राट माने जाते हैं जिनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि देखा जाए तो एक छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े सामाजिक कार्यकर्ता बने वहीं समाजवादी पार्टी में प्रदेश नेतृत्व की कमान संभाल चुके हैं।
फिलहाल कांग्रेस बीजेपी में टिकट को लेकर अभी अटकलें जारी है की भाजपा से कौन और कांग्रेस से कौन होगा धौहनी विधानसभा प्रत्याशी।