Headlines

67 वी शालेय सीनियर, जूनियर  वूशु चैंपियनशिप में  सीधी से 11 खिलाड़ी ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे जिसमे 8 मेडल आया ।

67 वी शालेय सीनियर, जूनियर  वूशु चैंपियनशिप में  सीधी से 11 खिलाड़ी ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे जिसमे 8 मेडल आया ।
         
द चाणक्य टाइम्स सीधी ।67 वी शालेय राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता जो कि ग्वालियर में आयोजित हुई सीनियर व जूनियर वूशु शालेय राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में 11खिलाड़ी भाग लिए  व 8 मेडल अर्जित किए।

जिला सीधी में पुलिस परेड ग्राउंड के बगल स्थित पुलिस विभाग के दूसरे ग्राउंड में सामुदायिक भवन स्थित है जहां खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कुशल प्रशिक्षक मानिंद शेर अली खान द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है  जिसके परिणाम स्वरूप प्रतियोगिता में सीधी से 11 खिलाड़ियों का चयन स्कूल शिक्षा विभाग के वूशु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता  ग्वालियर में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए  ।
अंडर 17 गर्ल्स
-52kg अंशिका जयासवाल ब्रॉन्ज मेडल
-56kg अंशिका सिंह ब्रॉन्ज मेडल
अंडर 19 गर्ल्स
48kg रागनी सिंह ब्रॉन्ज मेडल
अंडर 17बॉय
45kg शिवम कुशवाहा शिल्वर मेडल
75kg ऐशवर्य प्रताप सिंह चौहान ब्रॉन्ज मेडल
अंडर 19बॉय
56kg आदर्श साहू ब्रॉन्ज मेडल
60kg बालकुमार लोनिया गोल्ड मेडल
75kg शैलेष मिश्रा ब्रॉन्ज मेडल
खुसबू साहू, विक्रम सिंह चौहान टीम लेकर गए थे।

1गोल्ड, 1सिल्वर  , 6 ब्रांज मेडल अपने खाते में किए।  प्रशिक्षक कि मेहनत  एवं अपने माता पिता के साथ ही साथ जिला सीधी का नाम रोशन किया है।   खिलाड़ी शालेय सीनियर जूनियर वूशु प्रतियोगिता 24 अगस्त से 28अगस्त 2023 तक  ग्वालियर  में राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे सीधी के ये खिलाड़ी भाग लिए। व सफलता अर्जित की जिनको जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह,हरिशंकर पाण्डे , वूशु कोच मानिंद शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवम युवा कल्याण विभाग सीधी द्वारा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मेडल लाने पर सुभ कामनाएं दी गई व कहा खेल खेलो स्वस्थ रहो व राष्ट्रभिमान बढ़ाओ ।  मोतिवेसन किया खेल के प्रति सुभकामनाओ के साथ एवम सहर वासी खेल प्रेमी खिलाड़ी सभी ने बधाई प्रेसिट की जिसमे  श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , मनीषा खान सचिव जिला वूशु संघ सीधी , प्रदीप गुप्ता , प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद असलम , आकाश यादव, विक्रम सिंह चौहान,नितिन जायसवाल मनोज जायसवाल,शिवम कुशवाहा, , सपना सोधिया , वैष्णवी त्रिपाठी,शिवम सोधिया, अंबिकेश यादव,रितेश यादव,निखिल सिंह चौहान, पवन यादव, आलशिला केवट, जिया बागरी, राहुल गुप्ता,अजय मिश्रा,संजीवन यादव,शिवम जायसवाल , अस्लान शेर अली,भूमेश ठाकरे,प्रकाश गौतम,जयवीर सिंह,कृष्णानंद मिश्रा,अमित द्विवेदी , सरोज पटेल,अजय शर्मा, हरिशंकर पाण्डे pti , मो. असरफ ऊर्फ बाबुल pti , पवन शर्मा pti , ललिता साकेत, मो.सैकुन,संजीव सिंह चौहान, रोहन सिंह , सन्नी सिंह गहरवार नूरुसलम pti  विष्णु सिंह सेंगर pti , मोहम्मद  सैलून छोटे जयवीर सिंह समन्वयक सरोज पटेल समन्वयक ललिता साकेत समन्वयक कृष्णानंद मिश्रा समन्वयक अमित दुवेदी समन्वयक डॉ रामाश्रय पाल आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *