Headlines

भारत स्काउट एवं गाइड ने बापू और शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित किए विविध कार्यक्रम

भारत स्काउट एवं गाइड ने बापू और शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित किए विविध कार्यक्रम

द चाणक्य टाइम्स सीधी। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष सुरेंद्रमणि दुबे की अध्यक्षता एवं राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा, जिला गाइड कमिश्नर डॉक्टर श्वेता सिंह के विशिष्ट आतिथ्य, वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉक्टर शास्त्री प्रसाद मिश्रा, सचिव हरिशंकर पांडे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त राकेश रतन पांडे की विशिष्ट उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किया।

आए

प्रभात फेरी निकालकर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्काउट और गाइड स्थानीय गांधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात महात्मा गांधी अमर रहे, भारत माता की जय, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे जैसे नारों का उद्घोष करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय के क्रीडा परिषद पहुंचकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उसके पश्चात पौधे रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा ने कहा कि हम सभी को भारत स्काउट और गाइड के सिद्धांतों के माध्यम से बापू के जीवन आदर्शो को अपने जीवन में उतरना चाहिए। अध्यक्ष सुरेंद्रमणि दुबे ने कहा कि बापू के रास्ते पर ही भारत स्काउट और गाइड चल रहा है। स्वदेशी, स्वावलंबन, मितव्ययिता का पालन करते हुए भारत माता की सेवा में लगे हुए हैं।

जिला आयुक्त डॉ श्वेता सिंह ने बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन प्रसंगों को विस्तार से बताया। भारत स्काउट एवं गाइड के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉक्टर शास्त्री प्रसाद मिश्र ने भारत स्काउट एवं गाइड के सिद्धांतों को विस्तार से रखा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, ज्योत्सना विद्यालय, अबोध विद्यालय, ज्योति विद्यालय, मॉडल बेसिक के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने गणवेश धारण कर भाग लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रशिक्षक नीलू सोनी, सुनीता विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह परिहार, रोशन जायसवाल, रजनीश तिवारी, कंचन सिंह सहित अनेक विद्यालयों के स्काउटर और गाइरडर उपस्थित रहे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *