Headlines

मंत्री प्रहलाद पटेल के “भिखारी” बयान पर कांग्रेस का विरोध, सेमरिया में पुतला दहन

मंत्री प्रहलाद पटेल के “भिखारी” बयान पर कांग्रेस का विरोध, सेमरिया में पुतला दहन

चाणक टाइम्स सेमरिया (सीधी)। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा प्रदेश की जनता को “भिखारी” कहे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। इस बयान को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेमरिया ने बाजार चौराहा, सेमरिया में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी, सीधी के महामंत्री विनोद विश्वकर्मा ने किया। उन्होंने मंत्री के बयान को प्रदेश की जनता का अपमान बताते हुए प्रहलाद पटेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि मंत्री जल्द ही अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं, तो कांग्रेस इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन को लेकर प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पत्रकार कुबेर तोमर

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *