Headlines

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घुटनों के दर्द से परेशान 100 साल पुरानी वैद्य शाला में करवा रहे इलाज

*भारत जोड़ो यात्रा के समय हुई परेशानी का इलाज 100 साल पुराने वेधशाला में हो रहा है।*

राहुल गांधी इस समय मल्लापुरम आर्य वैद्य साला में भारत जोड़ो आंदोलन के समय हुई घुटने के दर्द का इलाज करवा रहे हैं

वेधशाला के के.पी. मदनवनकुटृटी वेरियस एवं के मुरलीधरन के साथ डॉक्टरों की एक टीम राहुल गांधी की देखभाल कर रहे हैं। कोटृकल्ल आयुर्वेद वैद्य शाला केरल का 100 साल पुराना वैद्य साला है

राहुल गांधी समय मल्लापुरम के वेधशाला में दवा करवा रहे हैं इसी बीच राहुल गांधी विशंभरा मंदिर में पूजा अर्चना भी की जोकि यहां के मरीजों के लिए एक शांति का मंदिर माना जाता है।

हालांकि हर मंदिरों का विरोध करने वाले राहुल गांधी कहते हैं कि मंदिर में जाने वाले लड़कियों को छेड़ते हैं लेकिन घुटने में दर्द होने की वजह से मंदिर मंदिर घूम रहे हैं।

राहुल गांधी पूर्व सीएम ओमन चांडी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे इसके बाद वहां से मल्लापुरम पहुंच गए

*भारत छोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी घुटनों में तकलीफ*

राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही घुटनों में दर्द हुआ था उस वक्त परवाह केरल में थे यात्रा पूरी होने पर उन्होंने बताया कि बीच में इतनी ज्यादा दिक्कत हो गई थी यात्रा पूरी करना संभव नहीं था लेकिन फिजियोथैरेपिस्ट के सहयोग से यात्रा को पूरी कर लिया।

राहुल गांधी ने 136 दिनों मैं 75 जिले 12 राज्य एवं दो केंद्र शासित प्रदेशों का भ्रमण किया और 4000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की हालांकि इस यात्रा से राहुल गांधी जी को विशेष फायदा तो नहीं हुआ लेकिन घुटनों में दर्द अलग से हो गया जिसका इलाज वैद्य शाला में चल रही है।

रिपोर्ट- के.के.विश्वकर्मा

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *